जमशेदपुर, जून 13 -- जमशेदपुर। कदमा थाना में दहेज उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराने गई महिला से एक लाख रुपये रिश्वत मांगने के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय ने कदमा थाना के सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार दास को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई सिटी एसपी कुमार शिवाशिष की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई।पूरा मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने भाजपा नेता अंकित आनंद को इसकी जानकारी दी। पीड़िता ने बताया कि 3 और 4 जून को प्राथमिकी दर्ज कराने के बदले दारोगा ने एक लाख रुपये की मांग की थी। इसके बाद भाजपा नेता ने 5 जून को वरीय पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत दी और राज्य के उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया।जांच में व्हाट्सएप कॉल, संदेश और बयान के आधार पर आरोप सही पाए गए। साक्ष्य मजबूत पाए जाने पर रविवार को सिटी एसपी कार्यालय...