गुड़गांव, जनवरी 5 -- गुरुग्राम। नूंह में हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सीआईए स्टाफ के एक सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ रिश्वतखोरी और उगाही के गंभीर आरोपों में मामला दर्ज किया है। यह पूरा मामला तब सामने आया जब गांव मुंढेता निवासी नियामत ने एसीबी के उच्च अधिकारियों को शिकायत दी कि सीआईए टीम के अधिकारी उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहे हैं और विरोध करने पर उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दे रहे हैं। एसीबी की जांच के दौरान एक अन्य पीड़ित आजाद के बयानों से इस गिरोह की कार्यप्रणाली का सनसनीखेज खुलासा हुआ। आजाद ने बताया कि 31 मई को सीआईए टीम ने उसे उसके घर से जबरन उठाया और सीआईए परिसर नूंह ले गए, जहां उसे छोड़ने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की गई। आखिरकार सौदा 2 लाख रुपये में तय हुआ, जिसमें से 1.60 लाख रुपये उसी दिन सब-इंस्पेक्टर ...