नैनीताल, जुलाई 9 -- नैनीताल, संवाददाता। हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोपी नैनीताल के मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा व कोषागार के लेखाकार बसंत जोशी की ओर से दायर जमानत प्रार्थना पत्रों पर बुधवार को भी सुनवाई की। न्यायाधीश न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की एकलपीठ ने आरोपी दिनेश राणा और बसंत जोशी को फिलहाल कोई राहत नहीं दी है। मामले में सुनवाई आज 10 जुलाई को भी जारी रहेगी। विजिलेंस हल्द्वानी की टीम ने 9 मई को मुख्य कोषाधिकारी और लेखाकार को 1.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। जिसके बाद दोनों की ओर से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा गया कि उन्हें झूठा फंसाया गया है। जबकि सरकार की ओर से कहा गया कि जब मामले की जांच हुई तो पाए गए नोटों पर अकाउंटेंट और मुख्य कोषाधिकारी की उंगलियों के निशान पाए गए। इसकी पुष्टि के लिये कांच के गिलास में ...