मथुरा, जून 1 -- रिश्वत मामले में कानूगो नरेन्द्र सिंह तरकर को एंटी करप्शन टीम द्वारा पकड़े जाने के बाद शनिवार को सदर तहसील में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। अधिवक्ता, लेखपाल व कानूनगो इस मुद्दे लेकर अपने-अपने तर्क रखते रहे। यही नहीं फरियादी भी उक्त बरामदे को देखने पहुंचे, जहां एंटी करप्शन टीम ने कानूनगो को पकड़ा था। जिला कानूनगो संघ ने इसे षडयंत्र बताते हुए सोमवार को जिलाधिकारी के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त करने का निर्णय लिया है। बताते चलें कि शुक्रवार को आगरा एंटी करप्शन की टीम ने सदर तहसील में कानूनगो नरेन्द्र सिंह तौमर को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा था। उसके बाद टीम कानूनगो को राया थाना ले गयी, जहां समस्त प्रक्रिया पूरी करने के बाद कानूनगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। देर सायं तक राया थाना पर कानूनगो व लेखपालों का जमघट लगा रहा। उसके बाद शनिव...