मेरठ, अगस्त 17 -- मेरठ। रिश्वत प्रकरण में सीजीएचएस के अपर निदेशक डॉ. अजय कुमार और कार्यालय अधीक्षक लवेश सोलंकी समेत तीन की गिरफ्तारी के बाद अब सीबीआई टीम एक अन्य आरोपी की तलाश में जुटी है। सीबीआई की शिकायत में तीसरे आरोपी का भी नाम है, लेकिन छापेमारी के बाद से वह फरार है। इसे लेकर सीजीएचएस कार्यालय में खूब चर्चा चल रही है। पांच लाख की रिश्वत के मामले में 12 अगस्त को सीजीएचएस के सूरजकुंड कार्यालय में छापेमारी के बाद अपर निदेशक, कार्यालय अधीक्षक समेत तीन की गिरफ्तारी हुई थी। 14 अगस्त को सीबीआई कोर्ट गाजियाबाद ने इन तीनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। उधर, शिकायतकर्ता विशाल कुमार की शिकायत में एक तीसरे व्यक्ति का भी नाम है, जो छापेमारी के बाद से फरार है। सीबीआई टीम तीसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। चर्चा है कि तीसरा आरोपी ह...