मुजफ्फरपुर, अप्रैल 23 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। दस लाख रिश्वत के लिए धारा 144 के फैसले को दबाने के आरोप से घिरे तत्कालीन एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश की परेशानी और बढ़ गई है। उनके खिलाफ जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने अपर समाहर्ता राजस्व की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए जल्द जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। इससे पहले अपर समाहर्ता विभागीय जांच ने शिकायत की सुनवाई करते हुए तत्कालीन एसडीओ को क्लीन चिट दे दी थी, जिसके बाद फरियादी ने निगरानी के मामले की शिकायत की थी। मामले में जेल चौक के अमरूद बगान निवासी मो. अमजद कमाल ने निगरानी और डीएम को शिकायत की थी। उसने बताया था कि धारा 144 के तहत दर्ज मुकदमे में एसडीओ पूर्वी ने फैसला सुनाया, लेकिन फैसले की नकल 21 दिनों तक दबाए रखा। इस बीच एसडीओ ने स...