बरेली, नवम्बर 26 -- बरेली। बहेड़ी उप मंडी समिति के क्रय केंद्र पर किसान से रिश्वत लेने के आरोपी विपणन निरीक्षक मनीष कुमार दुबे और प्राइवेट व्यक्ति अतुल गंगवार को जेल भेज दिया गया। सोमवार की दोपहर को एंटी करप्शन के टीम प्रभारी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने रिश्वत लेते दोनों को गिरफ्तार किया था। इस घटना के बाद केंद्र प्रभारियों को हिदायत दी गई है, कोई बिचौलिया केंद्रों के आसपास दिखा तो उसके लिए केंद्र प्रभारी जिम्मेदार माना जाएंगे। तहसील बहेड़ी के गांव मलकपुर के किसान सुनील कुमार की शिकायत पर एंटी करप्शन ने कार्रवाई की थी। आरोप था, केंद्र प्रभारी मनीष कुमार दुबे ने बिचौलिया अतुल गंगवार के माध्यम से धान तौल आदि प्रक्रिया के बदले 10 हजार की रिश्वत मांगी है। टीम ने रेकी करने के बाद ट्रैप किया। रिश्वत लेने के आरोप में विपणन निरीक्षक मनीष कुमार दु...