गौरीगंज, सितम्बर 11 -- भादर। बुधवार की शाम एंटी करप्शन टीम के हत्थे चढ़ा रिश्वतखोर लेखपाल पर देर रात भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज किया है। पीपरपुर पुलिस शुक्रवार को घूसखोर लेखपाल अमित कुमार को एंटी करप्शन न्यायालय गोरखपुर ले गयी। पीपरपुर थाना क्षेत्र के दुर्गापुर बाजार स्थित राजस्व निरीक्षक के निजी कर्यालय पर किसान बाबूलाल पाल निवासी गांव इस्माइलपुर बड़ा मजरा नगरडीह से 8 हजार रुपये नगद रिश्वत लेने पर लेखपाल अमित कुमार को बुधवार की शाम लगभग 4 बजे अयोध्या से पंहुची एंटी करप्शन की टीम ने दबोचा था।एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर हरिओम मिश्रा की तहरीर पर देर रात पुलिस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का केस दर्ज किया है। किसान बाबूलाल पाल का नगरडीह में गाटा संख्या 1091क में साढ़े 19 बिस्वा भूमि बैनामा लिया था। इसी गाटा संख्या में अमरावती सा...