उरई, दिसम्बर 10 -- कदौरा। बीडीओ प्रतिभा शाल्या द्वारा रिश्वत मांगने से परेशान ठेकेदार ने करीब 20 दिन पहले झांसी सतर्कता टीम से शिकायत की थी। टीम लगातार मामले की जांच और निगरानी कर रही थी और टीम कई दिनों से कदौरा क्षेत्र में घूम-घूमकर साक्ष्य जुटा रही थी। पूरी सुनियोजित तरीके से जब बुधवार शाम को सरकारी आवास पर बीडीओ प्रतिभा शाल्या रंगे हाथ पकड़ा गया दोनों ने तीन के सामने रकम फेंक कर खुद को पाक साफ बताने का प्रयास भी किया। कदौरा क्षेत्र पंचायत ठेकेदार विवेक कुमार द्वारा धमना स्थित परिषदीय विद्यालय परिसर में 9 लाख 86 हजार रुपये की लागत से इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया था। कार्य पूरा होने के बाद भुगतान फाइल चल रही थी। करीब चार महीने पहले कार्य को ठेकेदार के द्वारा पूरा करवा लिया गया था जिसके एवज में बीडीओ द्वारा रिश्वत की मांग की गई थी। बुधवा...