संवाददाता, जून 28 -- यूपी के अंबेडकरनगर में घूस लेते अकबरपुर के आरपीएफ पोस्ट प्रभारी के साथ तीन गिरफ्तार हुए। आरोपियों ने रेलवे फाटक तोड़ने के मुकदमे से नाम निकालने के लिए रिश्वत मांगी थी। आरोपी रिश्वत के 20 हजार रुपए ले चुके थे और 40 हजार की दूसरी किश्त लेते हुए पकड़े गए। उसी समय विजलेंस ने छापामार कर पकड़ा। जौनपुर के आरपीएफ इंस्पेक्टर को अकबरपुर का प्रभार दिया गया है।वेंडर के जरिए आरपीएफ के लेनदेन पर हुई छापेमारी, देर रात तक चली जांच व कार्रवाई रेलवे की विजलेंस की लखनऊ और प्रयागराज से आई टीम की ओर से रेलवे स्टेशन अकबरपुर पर छापा मारा था। छापे के पूर्व नगर में किसी स्थान पर एक व्यक्ति से ऑनलाइन रुपये लेनदेन की जानकारी ली गई थी। इसके बाद एक वेंडर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही टीम आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। यह भ...