अलीगढ़, नवम्बर 22 -- चण्डौस, संवाददाता। गुरुवार को कोतवाली में तैनात दरोगा पर मुकदमा दर्ज नही करने के नाम पर 5 हजार रुपए ऐंठने के आरोप के बाद पुलिस ने मारपीट की घटना के तीसरे दिन मुकदमा दर्ज कर लिया है । गांव दौरऊ चांदपुर निवासी पीड़िता की तहरीर पर पड़ोसी महिलाओं के खिलाफ मारपीट गाली गलौच और धमकी देने का अभियोग पंजीकृत किया गया है। गौरतलब है कि बुधवार की शाम गांव दौरऊ में पड़ोसी महिलाओं के बीच मामूली कहासुनी होने पर मारपीट की घटना हुई थी। गुरुवार को पीड़िता और आरोपी पक्ष की दो महिलाएं कोतवाली पहुंची थी । पीड़िता ने पुलिस से आपसी समझौता होने की बात कहते हुए मुकदमा दर्ज कराने से साफ इनकार किया था। जिसके बाद दरोगा ने आरोपी पक्ष की दो महिलाओं को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में ले लिया था। इसी दौरान आरोपी पक्ष की महिलाओं का भाई परवेज मामले की ...