मथुरा, जून 13 -- गोली मारकर युवक को घायल करने के आरोपी को रिश्वत लेकर छोड़ने के मामले में जेल भेजे गए तत्कालीन मंडी चौकी प्रभारी व हेड कांस्टेबल की जमानत याचिका पर शुक्रवार को जिलाजज विकास कुमार प्रथम की अदालत में सुनवाई टल गई। अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर अधिवक्तओं के कार्य से विरत रहने के कारण सुनवाई टल गई। विदित हो कि हाईवे थाने के तत्कालीन मंडी चौकी प्रभारी विदित कुमार और हैड कांस्टेबल दिलीप पौनिया ने 11 मई को महेंद्र नगर में मारपीट और फायरिंग के एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया था। उसे मुठभेड़ में घायल करने की धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग की। 80 हजार रुपये लेने के बाद उसे छोड़ दिया था। इसकी शिकायत सदर के औरंगाबाद निवासी रजनीश उर्फ भूरा ने पुलिस से की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...