देहरादून, मई 27 -- देहरादून। अपने ही विभाग के कर्मचारी से उसकी सेवा विस्तार के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार हुए बागेश्वर के जिला सैनिक कल्याण् अधिकारी ले.कर्नल सुबोध शुक्ला (सेनि) की सेवाएं समाप्त कर दी गईं। मंगलवार को सैनिक कल्याण सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी ने इसके आदेश किए। शुक्ला को 24 मई को विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था। सैनिक कल्याण विभाग में उपनल के जरिए कार्यरत पूर्व सैनिक कैलाश चंद्र ने विजिलेंस से शुक्ला की शिकायत की थी। उनका कहना था कि सेवा विस्तार के लिए उनसे 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है। गोपनीय जांच में विजिलेंस ने आरेाप को सही पाया। ट्रैप टीम के जरिए किए गए आपरेशन में शुक्ला को 50 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृतलाल ग्वाड़ी ने बीते रोज शासन क...