खगडि़या, अगस्त 6 -- खगड़िया । नगर संवाददाता भ्रष्टाचार पर नकेल कसने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन रिश्वतखोरों के सामने भ्रष्टाचार पर नकेल नहीं लग पा रहा है। पिछले 33 दिनों में जिले में रिश्वत लेने के आरोप में निगरानी ने दो व सीबीआई ने एक कार्रवाई की है तो निगरानी द्वारा आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत के बाद उत्पाद डीएसपी के यहां भी दिन भर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि गत तीन जुलाई को रिश्वत लेते अपने आवास से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को 75 हजार रुपए के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया था। विशेष निगरानी इकाई की टीम ने कार्रवाई करते हुए विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता गोपाल कुमार को गिरफ्तार किया था। वे मानसी प्रखंड क्षेत्र के चतरा के रहने वाले सत्यनारायण राय के पुत्र ब्रजेश कुमार से मानव बल के बहाली के एवज मे...