उन्नाव, जुलाई 28 -- उन्नाव। 23 जुलाई को रिश्वतखोरी में पकड़े गए बाबू और दो बाहरियों को एंटीकरप्शन ने केस दर्ज कराके जेल भेज दिया है। अब डीएम गौरांग ने खनन अधिकारी केबी सिंह और वरिष्ठ बाबू संतोष कुमार कुशवाहा के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है। क्योंकि पूरे मामले में बाबू के साथ खनन अधिकारी की भूमिका पर भी संदिग्धता जाहिर हुई है। डीएम के पत्राचार के बाद दोनों पर कार्रवाई की गाज गिरना तय माना जा रहा है। बाबू और दोनों बाहरियों की धरपकड़ के बाद खनन अधिकारी ने दावा किया था दोनों बाहरियों में अमित कुमार को गंगा एक्सप्रेस और रजनीकांत शर्मा को पीएनसी के लिए काम करते है। जिसके चलते आफिस आना जाना बना रहता है। जबकि, लखनऊ कानपुर एक्सपे्रस का निर्माण करा रही पीएनसी के प्रशासनिक अधिकारी उदित जैन का दावा है कि इन दोनों को उनकी संस्था से तीन...