धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता रिश्वतखोरी में फंसे कोयला नगर बीसीसीएल टाउनशिप डाकघर में पदस्थापित उप डाकपाल (सब पोस्ट मास्टर) प्रभात रंजन को शनिवार को सीबीआई ने जेल भेज दिया। वह तीन दिनों की सीबीआई रिमांड पर था। पूछताछ में सीबीआई ने प्रभात रंजन के कई संपत्तियों का पता लगाया है। संपत्तियों के मूल्यांकन के बाद सीबीआई आरोपी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की कार्रवाई भी कर सकती है। सीबीआई की टीम ने 12 फरवरी की रात प्रभात रंजन गोविंदपुर केके पॉलीटेक्निक उप डाकघर के ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) कुसुम विहार निवासी अमन कुमार को मल्टी टास्क स्टाफ (एमटीएस) में प्रमोशन देने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। सीबीआई न्यायालय के आदेश पर प्रभात रंजन से तीन दिनों से पूछताछ कर रही थी। सीबीआई ने प्रभात रंजन से प्रमोशन रैकेट के संबंध में विस्ता...