नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- 8 लाख रुपए की रिश्वतखोरी में पकड़े गए पंजाब पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। भुल्लर को चंडीगढ़ की एक सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले भुल्लर को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था। भुल्लर के खिलाफ फतेहगढ़ साहिब के मंडी गोबिंदगढ़ के एक कारोबारी आकाश भट्टा ने शिकायत दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के बाद भुल्लर को चंडीगढ़ स्थित सीबीआई कार्यालय ले जाया गया था। इससे पहले गिरफ्तारी के बाद सीबीआई जब चंडीगढ़ के सेक्टर 40 स्थित भुल्लर के आवास पर पहुंची तो अधिकारियों के होश उड़ गए। CBI को भुल्लर के घर से लगभग 5 करोड़ रुपये नकद, डेढ़ किलो सोने के आभूषण, अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज,...