नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- 8 लाख रुपए की रिश्वतखोरी में पकड़े गए पंजाब पुलिस कर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) हरचरण सिंह भुल्लर को शुक्रवार को CBI कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं दूसरी तरफ जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात से पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को फोन मिलाया था।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ: रिश्वतखोरी में पकड़े गए डीआईजी भुल्लर न्यायिक हिरासत में भेजे गए, स्क्रैप डीलर ने कैसे फंसाया 8 लाख की रिश्वतखोरी में पकड़े गए पंजाब पुलिस के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। भुल्लर को चंडीगढ़ की एक सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले भुल्लर को एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरो...