मुजफ्फरपुर, नवम्बर 25 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। दाखिल-खारिज और जमीन संबंधित कार्यों में सुधार के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए साहेबगंज अंचल के राजस्व कर्मचारी रवि कुमार पर मुकदमा चलेगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। विशेष निगरानी इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार दाराद ने डीएम को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है। साथ ही आरोपित कर्मचारी पर अभियोजन की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। बताया कि आरोपित राजस्व कर्मचारी पकड़ी बसारत हलका में कार्यरत था। इस दौरान निगरानी विभाग को स्थानीय नवीन कुमार की ओर से शिकायत की गई थी। इसमें बताया कि दाखिल खारिज और जमीन से संबंधित कागजात में सुधार करने के नाम पर राजस्व कर्मचारी के द्वारा उनसे 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है। निगरानी विभाग ने इसका सत्...