धनबाद, सितम्बर 9 -- धनबाद, प्रतिनिधि रिटायर बीसीसीएलकर्मी से 20 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए जेल में बंद रामाश्रय गड़ेरिया ने सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश विजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में जमानत याचिका दायर की। इस पर सीबीआई जवाब देगी। बताते चलें कि तीन सितंबर 2025 को सीबीआई की टीम ने लोदना एरिया ऑफिस में छापेमारी कर रिटायर बीसीसीएलकर्मी जगदीश साव से क्वार्टर का एनओसी देने के नाम पर बीसीसीएलकर्मी रामाश्रय गड़ेरिया व राजकुमार सिंह को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा था। सीबीआई ने चार सितंबर 2025 को दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। बाद में लोदना प्रबंधन ने दोनों कर्मचारियों को निलंबित भी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...