नई दिल्ली, जुलाई 10 -- यूपी के हापुड़ में रिश्वतखोरी के आरोप में निलंबित एक लेखपाल ने बुधवार को धौलाना तहसील परिसर में कथित रूप से जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर उसे वैशाली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा की गुरुवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे इलाज के दौरान मौत हो गई। उनकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गाजियाबाद पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लिया है। बता दें निलंबित लेखपाल सुभाष मीणा के चालक शाहिद ने बताया था कि बुधवार की सुबह उनको जिला मेरठ सरधना के गांव बेगवाबाद से लेकर धौलाना आ रहा था। वह रास्ते में पिलखुवा रूके और किसी से मुलाकात कर तहसील के लिए रवाना हो गए। तहसील पहुंचकर एक ऑफिस में पहुंचे। जिसके बाद वो गाड़ी पर आए और उससे पानी मांगा और पिकर तहसीलदार से मिलने की बात बोलकर अंदर च...