नैनीताल, अगस्त 21 -- नैनीताल के मुखानी में तीन सप्ताह पहले हुई योगा ट्रेनर ज्योति मेर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि योगा सेंटर संचालक अजय यदुवंशी के छोटे भाई अभय ने दुपट्टे से गला घोंटकर ज्योति की हत्या की थी। उसे शक था कि ज्योति की उसके बड़े भाई अजय से नजदीकी बढ़ रही है, इससे दोनों भाइयों के रिश्ते में दरार आ रही है। आरोपी को पुलिस ने नगला, खटीमा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि वह वकील से मिलने आ रहा था। एसएसपी पीएन मीणा ने बुधवार को हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जेकेपुरम में किराए पर रहने वाली 35 वर्षीय ज्योति मेर की लाश उसी के कमरे में 31 जुलाई को मिली थी। तीन अगस्त को मुखानी थाने में ज्योति की मां हल्दूचौड़ निवासी दीपा मेर ने योगा सेंटर संचालक सगे भाइयों बिहार निवासी अजय य...