प्रयागराज, सितम्बर 27 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (ट्रिपलआईटी) में शनिवार से शुरू हुआ वार्षिक वैश्विक पुरा छात्र सम्मेलन-2025 उल्लास से सराबोर रहा। निदेशक प्रो. मुकुल शरद सुतावने ने पुरा छात्रों और उनके परिजनों का स्वागत करते हुए इसे दीपावली जैसे उत्सव की संज्ञा दी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन संस्थान और उसके पूर्व छात्रों के बीच रिश्तों को आजीवन जोड़ने वाला 'घर वापसी कार्यक्रम है। प्रो. सुतावने ने कहा कि आने वाले वर्षों में नए महिला एवं पुरुष छात्रावासों का निर्माण किया जाएगा और एमटेक व एमबीए कोर्स को व्यापक बदलावों के साथ अधिक सामयिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने पुरा छात्रों को संस्थान का ब्रांड एंबेसडर, हितधारक और इक्विटी धारक बताते हुए उनकी भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। प्रो. अनुपम अग्रवाल ने बताया कि ...