सहरसा, अगस्त 5 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। हिंदू धर्म का अत्यंत पावन, भावनात्मक और पारिवारिक पर्व रक्षाबंधन नौ अगस्त शनिवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। श्रावण पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह पर्व भाई-बहन के स्नेह, कर्तव्य और विश्वास का प्रतीक है। राखी मात्र एक रंगीन धागा नहीं, बल्कि यह एक संवेदनात्मक संकल्प है, जिसमें बहन भाई की रक्षा और दीर्घायु की कामना करती है और भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है। यह पर्व केवल रक्त-संबंध तक सीमित नहीं है, बल्कि आज के समय में बहनें उन लोगों को भी राखी बांधती हैं जिन्हें वे आत्मीयता, सम्मान और सुरक्षा का पात्र मानती हैं जैसे सैनिक, गुरु, या समाज के संरक्षक। रक्षाबंधन भारतीय संस्कृति का एक ऐसा त्योहार है जो यह बताता है कि रिश्तों की बुनियाद खून से ज्यादा भावनाओं और विश्वास पर टिकी ह...