अलीगढ़, दिसम्बर 5 -- परिवार की उपेक्षा और घर के अकेलेपन का उठाया फायदा बरला, संवाददाता। थाना बरला क्षेत्र अंतर्गत ऊतरा गांव से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद घिनौना मामला सामने आया है। यहाँ एक 11 वर्षीय बच्ची को उसके ही पिता के मामा सत्यवीर पुत्र साधु उम्र 56 वर्ष ने हवस का शिकार बनाया। इस जघन्य वारदात ने न केवल गांव को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि परिवार के बिखराव के बीच मासूम बच्ची की सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अकेलेपन का फायदा उठाकर मामा ने की हैवानियत: पीड़ित बच्ची अपने परिवार की उपेक्षा के चलते गांव में अपनी दादी के साथ रहती थी। मिली जानकारी के अनुसार बच्ची की मां लगभग 6-7 साल पहले किसी अन्य पुरुष के साथ चली गई थी। पिता भी पिछले 2-3 सालों से किसी अन्य महिला के साथ अलग रह रहा है। करीब दो महीने पहले से पिता का मामा इ...