संवाददाता, मई 17 -- जमीन के विवाद में भतीजी दामाद ने ससुर की ईंट से कुंचकर हत्या कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने मृतक के भांजे की तहरीर पर आरोपी दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उसावां के अकबरपुर के 75 वर्षीय फूल सिंह अविवाहित थे और उनके पास 10 बीघा जमीन थी। उनके छोटे भाई विजराज सिंह की बेटी संगीता की शादी चार साल पहले सगे भांजे हरीश निवासी लोहाठेर थाना कादर चौक से की थी। बताया जा रहा है कि भाई की मौत के बाद हरीश अकबरपुर में रहने लगा और फूल सिंह की जमीन पर अधिकार जताने लगा था। शुक्रवार को इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसमें आरोपी हरीश ने फूल सिंह के सिर पर ईंट से वार कर उनकी हत्या कर दी। हमले में फूल सिंह मौके पर ही गिर पड़े। परिजन उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने...