बिजनौर, दिसम्बर 11 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद के मंडावली थाना क्षेत्र में ग्राम राजपुर नवादा निवासी एक युवक ने दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया है। नशेड़ी युवक ने अपनी ही मासूम भतीजी की गर्दन काटकर जान ले ली और भतीजे को छत से फेंक दिया। घटना से सनसनी फैल गई। घायल भतीजे का उपचार चल रहा है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। गुरूवार की देर शाम मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम राजपुर नवादा निवासी स्व. जय सिंह के पुत्र हिमांशु ने अपने बड़े भाई अरुण की दो वर्षीय मासूम पुत्री मानवी की गर्दन पर धारदार हथियार से वारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गुस्साए हिमांशु ने पांच वर्षीय भतीजे मयंक को छत से फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हिमांशु मौके से फरार हो गया। परिजन दोनों बच्चों को मंडावली स्थित एक हॉस्पिटल ले गए, जहां मानवी को चिकित्सकों ने...