नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- प्यार और रिश्ते इंसान की जिंदगी का बेहद खास हिस्सा होते हैं। जब हम किसी रिश्ते में कमिटेड होते हैं, तो यह जरूरी नहीं कि हमारी नजर या दिल कभी किसी और की तरफ ना जाए। कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें कोई इंसान अपनी पर्सनैलिटी, स्वभाव या बात करने के तरीके से अच्छा लगने लगता है। इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे अपने रिश्ते की अहमियत कम हो गई है। असल में, इंसान का मन और आकर्षण बहुत ही स्वाभाविक भावनाएँ हैं जिन्हें रोका नहीं जा सकता। लेकिन यह समझना जरूरी है कि इन भावनाओं को संभालने का सही तरीका क्या है और यह हमारे रिश्ते को किस तरह प्रभावित कर सकता है।अट्रैक्शन एक नेचुरल इमोशन है कमिटेड होने के बावजूद किसी और की तरफ अट्रैक्ट होना पूरी तरह से नॉर्मल है। इंसान का दिल-दिमाग नएपन और बदलाव की तरफ आकर्षित होता है। यह आकर्षण अक्सर कुछ ...