बहराइच, जून 10 -- बहराइच, संवाददाता। विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत खजुरार में संगीतमाय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया गया। अयोध्या धाम से आए युवा संत सर्वेश जी महाराज ने श्री कृष्ण सुदामा के मित्रता की कथा सुनाई। कथा को सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उन्होंने कहा कि रिश्तों में सबसे श्रेष्ठ मित्रता है। सुदामा श्रीकृष्ण के बचपन के मित्र थे। एक बार पत्नी सुशीला के कहने पर सुदामा भगवान कृष्ण से मिलने द्वारिका जाने को कहा। मार्ग पर एक नदी मिली। उसे उतरने के लिए उनके पास कुछ नहीं था। तब भगवान स्वयं नदी से पार राया। यह लीला सुदामा जी नहीं जान पाए कि केवट के रूप में भगवान स्वयं आए हैं। जब सुदामा कृष्ण के धाम पहुंचे, तो द्वारपालों ने उन्हें रोक लिया। द्वारपालों से उन्होंने संदेशा भेजवाया तो वे नंगे पांव दौड़े चले आए। सुशीला के द्वारा दिए गए तंदुल को...