नई दिल्ली, मई 9 -- किसी भी सेलिब्रिटी का उनके आपसी संबंधों पर केंद्रित इंटरव्यू देख लीजिए, उनसे अकसर एक सवाल जरूर पूछा जाता है। सवाल है कि बहस या लड़ाई होने पर पहले माफी कौन मांगता है? माफी मांगने को अधिकांश लोग अपने अहम से जोड़ लेते हैं और यही वजह है कि गलत होने के बावजूद वे माफी मांगने से कतराते हैं। वहीं कुछ लोग बिना किसी लाग-लपेट के आसानी से माफी मांग लेते हैं। माफी मांगने से जुड़ी इस आदत की नींव बचपन से ही हमारी जिंदगी में पड़ जाती है, जब कुछ गलती होने पर अभिभावक जबरदस्ती सामने वाले से माफी मांगने के लिए कहते हैं। उम्र में उन पड़ाव में भी कुछ बच्चे झट से माफी मांग लेते हैं, वहीं कुछ अभिभावक से डांट या मार खा लेते हैं, पर माफी नहीं मांगते हैं। दोस्त, जीवनसाथी या फिर परिवार के किसी सदस्य के साथ बहस होना बेहद आम बात है। बहस सबके सामने ह...