दुमका, सितम्बर 18 -- शिकारीपाड़ा प्रतिनिधि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में भाभी के साथ अपने रिश्ते में ही देवर लगने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि दिनांक 10 सितंबर की रात अपने गांव के ही रिश्ते में देवर लगने वाले युवक ने अपने भाई के ससुराल जाकर सोई हुई भाभी के साथ रात्रि में दुष्कर्म किया वही घटना के तुरंत बाद ही युवक मौके से फरार हो गया और अपने गांव आ गया पीड़िता ने अपनी घटना अपने पति को बताया तो पति ने युवक पर कार्रवाई करने के लिए ग्रामीण बैठक बुलाया बैठक में युवक ने इनकार कर दिया कि वह इस घटना को अंजाम नहीं दिया है इस संदर्भ में शिकारीपाड़ा थाने में पीड़िता के दिए आवेदन के आधार पर कांड संख्या 103/25. 64(1)BNS के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच किया गया जांच के क्रम में युवक गणेश हंसदा को गुरुवार घर से...