नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- दिल्ली के जहांगीरपुरी में पति ने पत्नी को अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने पत्नी को मारने के बाद उसका शव खुले नाले में फेंक दिया। दिल्ली पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। पति ने बताया कि उससे इसके चलते खूब लड़ाई भी होती थी। पुलिस ने बताया कि विष्णु शर्मा आदतन अपराधी है और पहले भी तीन मामलों में शामिल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 नवंबर को शाम करीब 4:30 बजे यशपाल से एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई, जिसमें पुलिस को सूचित किया गया कि एक नाले के पास एक महिला का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक महिला का आंशिक रूप से डूबा हुआ शव मिला। कथित तौर पर पुलिस को बताया कि उसे लंबे समय से संदेह था कि उसकी पत्नी किसी दूसरे आदमी के साथ रिश्ते में है, ...