प्रयागराज, अगस्त 28 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। करेली क्षेत्र के सदियापुर में 17 वर्षीय पीयूष सिंह उर्फ यश की नृशंस हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा किया। रिश्ते में दादा लगने वाले सरन सिंह ने तांत्रिक की सलाह पर अंधविश्वास में यश की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े किए थे। पुलिस ने हत्यारोपी को सैदपुर क्षेत्र के बरखंडी महादेव मंदिर रोड पर सरपतों के पास गिरफ्तार किया। हत्या में प्रयुक्त आरी व चापड़ भी बरामद किया गया। पुलिस को मृतक का सिर और धड़ तो मिल गया है, लेकिन अन्य हिस्से नहीं मिले हैं। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद तांत्रिक की गिरफ्तार के लिए पुलिस की दो टीमें गठित की हैं। गुरुवार को पुलिस लाइन सभागार में डीसीपी नगर अभिषेक भारती और डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने संयुक्त रूप से हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि...