आगरा, जून 2 -- कोतवाली क्षेत्र में एटा की एक युवती से शादी का झांसा देकर रिश्ते के जीजा द्वारा शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि शादी के लिए कहने पर युवक ने उसके अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाली गंजडुंडवारा में दर्ज कराई रिपोर्ट में जनपद के थाना जैथरा क्षेत्र की युवती ने बताया है कि उसके रिश्ते के जीजा ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। इसके बाद उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने रिश्ते के जीजा के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा तो वह आग बबूला हो गया और उसने शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने युवती के अश्लील फोटो, वीडियो सोशल नेट...