मैनपुरी, अगस्त 24 -- भतीजी की शादी की दावत में खर्च हुए रुपये भतीजी और उसके पति से रिश्ते के चाचा द्वारा मांगे जा रहे हैं। चाचा और उनके ससुर पर भतीजी का आरोप है कि उसके चाचा और उनके ससुर उसके पति को परेशान कर रहे हैं और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। कोतवाली क्षेत्र के देवी रोड निवासी निशा यादव ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि 19 फरवरी 2024 को उसकी शादी सौरव यादव पुत्र रनवीर यादव निवासी अंजनी थाना बिछवां के साथ हुई है। उसके चाचा अनिल यादव उसके पिता चंद्राहंस यादव के साथ कृष्णा नगर स्थित मकान में रहते हैं। शादी के बाद चाचा अनिल यादव शादी की दावत में खर्च हुए रुपये देने का दबाव उसके पति पर बना रहे हैं। उसके पति बैंक ऑफ़ बड़ौदा की मैनपुरी शाखा में सहायक प्रबंधक के रूप में तैनात है। पति और ससुर रनवीर यादव को चाचा अनिल यादव और उ...