नई दिल्ली, मई 16 -- लड़कियां पढ़ने में अव्वल हैं, कॉलेज भी पूरा कर लिया। पर नौकरी के बाजार में पीछे रह जाती हैं। इसकी क्या वजह है? क्वेस्ट ग्लोबल और नैसकॉम फाउंडेशन ने अपने अध्ययन में खुलासा किया है कि साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स यानी स्टेम में पारंगत ना होने की वजह से लड़कियों को नौकरी के अवसर कम मिलते हैं। इस अध्ययन के मुताबिक देश में सर्वाधिक नौकरियों में स्टेम की जरूरत पड़ती है। खासकर डिजिटल इकोनॉमी के क्षेत्र में तकनीकी जानकारी होना बहुत जरूरी है। इस क्षेत्र में लड़कियों को हुनरमंद करने के लिए नैसकॉम जरूरी कदम उठा रहा है। ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन के हालिया सर्वे के मुताबिक इस समय देश में मात्र 43 प्रतिशत लड़कियां स्टेम ग्रैजुएट्स हैं। नैसकॉम और क्वेस्टर ग्लोबल देश के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में लड़कियों के लि...