देवरिया, मई 11 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कथा व्यास राघवेंद्र शास्त्री ने कहा कि अपने रिश्तों में मजबूती व आपसी प्रेम बनाए रखने के लिए व्यक्ति को एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव रखना बेहद जरूरी होता है। चाहे वह रिश्ता छोटा हो या बड़ा दोनों को ही सम्मान जरूरी होता है। ऐसा करना रिश्ते में प्यार बरकरार रखता है। कथा व्यास बेलासपुर में चल रहे मारुति महायज्ञ में शनिवार को भागवत कथा सुना रहे थे। उन्होंने कहा कि जब-जब मनुष्य पर क्रोध हावी होता है, तब-तब उसकी बुद्धि नष्ट हो जाती है। ऐसे में क्रोध में आकर व्यक्ति अपना खुद का नुकसान कर लेता है। इसलिए अगर आप अपने रिश्तों में प्यार बनाकर रखना चाहते हैं और उन्हें हमेशा अपने जीवन में संजो कर रखना चाहते हैं तो कभी भी प्रेम संबंध में क्रोध को न आने दें। वरना यह आपके रिश्ते में खटास पैदा कर सकता है...