आगरा, सितम्बर 18 -- थाना क्षेत्र के नगला भम्मा गांव के एक युवक ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर शव को खेतों में फेंक दिया और पुलिस को देर रात को उसके लापता होने की जानकारी दी। पुलिस जब उसकी तलाश में जुटी तो शक होने पर पुलिस ने उसके पति से ही सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी युवक ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी पति की निशानदेही पर पुलिस ने मृत महिला का शव खेत से बरामद कर लिया है और पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक नगला भम्मा गांव से देर रात करीब दस बजे जानकारी मिली कि एक महिला गायब है, परिजन उसकी तलाश कर रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित के घर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। नगला भम्मा गांव के सोनू पुत्र गया प्रसाद ने बताया कि उसकी पत्नी कंचन कल देर रात से अपने घर से गायब है, काफी तलाश के ...