बस्ती, नवम्बर 29 -- रुधौली (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। रुधौली थानाक्षेत्र के सुरवार कला चौराहे पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक युवक की मौत हो गई। वह अपने दोस्त घर के एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने गांव आया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी थानाक्षेत्र के तैलोरा निवासी अनिल यादव (25) पुत्र रामकेवल यादव मुंबई में लकड़ी का काम करते थे। वह अपने गांव के दोस्त हफीज खान की शादी में घर आए हुए थे। शुक्रवार को वह अपने रिश्तेदार अरुणेश यादव से मिलने पड़री चौराहे पर गए थे। बताया जा रहा है कि यहां मुलाकात कर वह वापस घर आ रहे थे। तभी अचानक सुरवार कला चौराहे पर अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी। गंभीर रूप से घायल अनिल को पुलिस ने सीएचसी रुधौली पहुंचाया। यहां पहुंचते ही डॉक...