संवाददाता, सितम्बर 15 -- उत्तर प्रदेश के एटा के जलेसर थाना क्षेत्र स्थिति एक बंद ईंट भट्ठे पर नशे में धुत जीजा और बुआ के बेटे ने 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया। अगले दिन दवाई दिलवाने के बाद बालिका को घर पर छोड़ आया। हालत बिगड़ने पर परिवार वालों को घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद पीड़िता की मां ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जलेसर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्ची के मेडिकल के बाद जांच शुरू कर दी है। फिरोजाबाद के थाना रजावली के एक गांव निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 सितंबर को ननद का बेटा शीलू निवासी नगला चांद थाना जलेसर और चचेरा दामाद सोनू निवासी नूरपुर थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस घर पर आए थे। महिला के पति ने दोनों से बेटी के लिए लड़का देखने के लिए कहा था। आरोपी शीलू ने लड़की को दिखाने के लिए साथ भेजने के लिए कहा।...