फतेहपुर, अक्टूबर 14 -- गाजीपुर। थाना क्षेत्र के लमेहटा गांव में पति-पत्नी की हुई दोहरी मौत के मामले में नया मोड़ सामने आ रहा है। रविवार भोर को हुई इस वारदात में अब ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि यह सीधी हत्या-आत्महत्या नहीं है। पुलिस भले इसे फिलहाल पति द्वारा पत्नी की हत्या कर आत्महत्या बताकर जांच कर रही हो, लेकिन ग्रामीणों की मानें तो कहानी में एक और किरदार है, रिश्तेदारी में लगने वाला युवक, जो आए दिन घर आता-जाता था। बता दें कि गांव निवासी 30 वर्षीय मुकेश कुमार निषाद और उसकी पत्नी गुड़िया की लाशें रविवार भोर पहर कमरे में बिस्तर पर पड़ी मिली थीं। घटना के वक्त घर में परिवार के बाकी सदस्य बाहर सो रहे थे। आठ माह की बच्ची जियांशी के रोने पर जब लोग मुकेश की मां अंदर पहुंची तो तो दोनों खून से लथपथ पाए गए थे। उस रात वक्त यह मुकेश का एक रिश्तेदार य...