फिरोजाबाद, नवम्बर 30 -- फिरोजाबाद। थाना अरांव क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी लापता है। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ तलाश भी शुरू कर दी है। शनिवार को पिता ने बेटी को चौराहा पर देख कर बाइक रोकी तो पता चला कि उनकी ही दूसरी बेटी का देवर किशोरी को बहलाकर ले गया है। बेटी से घर जाने की बात करने पर आरोपी ने उन पर हमला बोल दिया। शनिवार को किशोरी के पिता अपने एक दामाद के साथ बाइक से शिकोहाबाद जा रहे थे। इस दौरान शिकोहाबाद तिराहा बाईपास पर पहुंचे तो एक किशोरी मुंह बांध कर दिखाई दी। किशोरी के पिता ने अपनी बेटी को पहचान लिया तथा बाइक रोक कर किशोरी से कहा कि उसकी सब जगह तलाश कर रहे हैं तथा थाने में गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। इस दौरान किशोरी के साथ मौजूद ब्रजकिशोर उर्फ भोला तैश में आ गया तथा उसने किशोरी के पिता एवं उनके दामाद के सा...