मथुरा, नवम्बर 19 -- वृंदावन में पुष्पांजलि बैकुंठ में रहने वाले एक शख्स ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो गया। साइबर ठग ने रिश्तेदार बताकर एक लाख रुपए ठग लिये। सच्चाई सामने आने पर पीड़ित ने मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुभाषचंद्र पुत्र मामनचंद्र निवासी पुष्पांजलि बैकुंठ, फेज-5 ने दर्ज कराई एफआईआर में कहा कि 24 सितंबर को ऑनलाइन साइबर ठगों ने 35500 रुपए की धोखाधड़ी कर ली। इसके बाद नौ अक्तूबर को किसी ने उनका रिश्तेदार बनकर 64350 रुपए की ऑनलाइन ठगी की। जब पता चला कि रुपए ठगने वाला उनका परिचित या रिश्तेदार नहीं बल्कि साइबर फ्रॉड है तो उन्होंने दोनों मामलों की 13 अक्तूबर को ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद मंगलवार को कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराकर ठगी की गई धनराशि वापस कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...