शामली, जनवरी 20 -- गढ़ी हसनपुर में एक गृहणी को अपनी बातो मे उलझाकर एक बाइक सवार ने दस हजार की नगदी को ठग लिया। आरोपी व्यक्ति के भाग जाने पर पीडिता होश मे आई और परिजनो की ठगी की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुॅचकर घटना की जानकारी ली और आसपास के इलाके मे बाइक सवार की तलाश की गई लेकिन कोई सफलता नही मिली। पीडिता अपने परिवार के संग चौकी पहुची और तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई। कच्चा लालच हमेशा मुसीबत मे डाल देता है। ऐसा ही ताजातरीन मामला चौसाना चौकी क्षैत्र के गांव गढी हसनपुर मे देखने को मिला। जहॉ रूबी पत्नी अमित के साथ हुआ। रूबी मंगलवार को अपने घर पर अकेली थी। तभी एक प्लेटिना बाइक पर युवक आया और दूर का रिश्तेदार बताकर मजबूरी गिनाने लगा। उसके दस हजार की मांग की और बताया कि मैं सडक पर ठेकेदार का काम...