मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- साइबर ठगों ने फल विक्रेता को उसका रिश्तेदार बताकर 50 हजार की ठगी कर ली। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। रतनपुर कलां निवासी रंजीत फल बेचने का काम करता है। पुलिस को दी गई तहरीर में रंजित ने बताया कि बीते 22 नवंबर को उसके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि मैं तुम्हारा रिश्तेदार बोल रहा हूं। मुझे कुछ पैसों की जरुरत है। जिसके बाद खुद को रिश्तेदार बताते वाले ठग ने रंजीत से अलग-अलग बैंक खातों में 50 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में पीड़ित ने फोन किया तो मोबाइल बंद मिला। जिसके बाद उससे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस ने को दी। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...