उरई, दिसम्बर 20 -- उरई। संवाददाता कोंच कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति की शादीशुदा बेटी को रिश्तेदार अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया और बेटी का कुछ भी पता न चलने पर पीड़ित पिता ने पुलिस ऑफिस आकर शिकायत की है। कोंच कोतवाली के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र भेजते हुए बताया कि उसकी बेटी की शादी बीती अप्रैल वर्ष 2022 में कैलिया थाना के ग्राम निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिनों तक तो दोनों में सब कुछ ठीक-ठाक चला। उन दोनों के बीच अच्छा सुखमय में जीवन व्यतीत होता रहा। इसी बीच माह बीते माह अक्टूबर में उसकी पुत्री को उसका दामाद घर ले गया। घटना बीती 1 दिसंबर 2025 की है उसका दामाद उसकी बेटी को उसके घर यानी मायके में छोड़ गया। इसके बाद उसकी पुत्री एक रिश्तेदार के साथ चली गई। वही घर में रखे सोने चांदी के...