बदायूं, दिसम्बर 7 -- मूसाझाग। क्षेत्र के एक गांव निवासी पिता ने अपनी बेटी को बहलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि 30 नवंबर की रात बेटी घर पर सो रही थी। सुबह बेटी घर में नहीं मिलने पर उन्होंने खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। बाद में जानकारी मिली कि उघैती थाना क्षेत्र एक रिश्तेदार ने रात में उसे भगा लिया। इसमें दिनेश, मुंशी और रामबाहादुर ने सहयोग किया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...