वरिष्ठ संवाददाता, जून 20 -- यूपी में प्रयागराज के लूकरगंज निवासी पूर्व सीएमओ डॉ इकबाल हुसैन के तीन अलग-अलग बैंक खातों के एटीएम कार्ड गायब कर साढ़े छह लाख रुपये की चोरी का मामला सामने आया है। हालांकि साइबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन आरोपित रिश्तेदार व परिचितों की बैंक खातों की जांच करने के बाद पूर्व सीएमओ को रुपये वापस कराया। पुलिस अब मामले की विवेचना कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी है। पूर्व सीएमओ डॉ. इकबाल हुसैन ने 16 जून को साइबर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। उनकी तहरीर के अनुसार, बीते आठ मई की दोपहर उन्हें बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट पकड़नी थी। उस वक्त उनके घर पर तीन रिश्तेदार व परिचित उनके कमरे में बैठे थे। इसी बीच तीनों ने उनके फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक व पंजाब एंड सिंध बैंक का एटीएम कार्ड गायब कर दिया। जब वह बेंगलुरु...