बुलंदशहर, जुलाई 11 -- नगर क्षेत्र के मोहल्ला देवीपुरा के एक व्यक्ति से उसके रिश्तेदार ने ही दूसरे व्यक्ति का प्लॉट अपना बताकर बेचने का झांसा दिया और 17 लाख रुपये लेकर हड़प लिए। अब रुपये मांगने पर आरोपी ने इंकार कर दिया। पीड़ित ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है। नगर के मोहल्ला देवीपुरा क्षेत्र निवासी संजय कुमार ने एसएसपी को शिकायती पत्र भेजकर बताया कि उनका एक रिश्तेदार मेरठ में रहता है। आरोपी रिश्तेदार ने मेरठ के शास्त्रीनगर क्षेत्र में अपना 50 गज का प्लॉट बेचने की बात कही थी। उसके मेरठ पहुंचने पर आरोपी रिश्तेदार ने एक प्लॉट दिखाया, जिसका सौदा 17 लाख रुपये में तय कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसने पांच लाख रुपये नगद और 12 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर कर दिए। बीते दिनों वह प्लॉट की चाहरदीवारी कराने के लिए पहुंचा तो वहां उसे पता चला कि उक्त ...