लखनऊ, अक्टूबर 8 -- मड़ियांव इलाके की 12वीं क्लास की छात्रा के साथ फोटो खींचकर उसके दूर के रिश्तेदार ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाला। छात्रा नहीं मानी तो आरोपी ने अपने दोस्त की छात्रा से दोस्ती कराई। इसके बाद छात्रा के फोटो बनवा कर उसके परिजनों को भेज दी। फिर भी छात्रा नहीं मानी तो आरोपी गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। छात्रा ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मड़ियांव क्षेत्र की 12वीं क्लास की छात्रा के मुताबिक कई साल पहले एक शादी समारोह में दूर के रिश्तेदार विवेक से उसकी मुलाकात हुई। दोस्ती के बाद विवेक ने छात्रा के साथ फोटो खींच ली। वह फोटो परिवार वालों को भेज देने की धमकी देकर विवेक पीड़िता को ब्लैकमेल करने की कोशिश की। वह छात्रा पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा। लेकिन पीड़िता तैयार नहीं हुई। इसक...